Posts

Showing posts from October, 2022

बुल मार्किट का चरित्र और लक्षण

Image
दोस्तों कहते है की अगर किसी को ट्रेडिंग में सफल होना हो तो सबसे पहले उसे ट्रेंड को समझने की आवश्यकता है बिना ट्रेंड को समझे कोई भी ट्रेड करेगा तो उन्हें नुकसान होना तय है।  अब ट्रेंड को समझने से पहले आपको मार्किट को समझना होगा, आपको ये समझना होगा की वर्तमान में मार्किट किस तरह की है वो बुल है या बेयर जब आप ये समझ लेते है तो फिर ट्रेंड को समझना आसान हो जाता है।  मार्किट की बात करे तो वो दो होते है पहला बुल और दूसरा बेयर और इनदोनो मार्किट में तीन तरह के ट्रेंड हो सकते है, अपट्रेंड , डाउन ट्रेंड और साइडवेज। बुल मार्किट हो या बेयर मार्किट ये बहुत ही सालो तक चलता है. और इनके चलने की एक अलग ही पहचान या चरित्र होते है आप आसपास हो रहे चीजों के अनुसार बुल या बेयर मार्किट का पता लगा सकते है और आप फिर आसानी से ट्रेड कर सकते है।  दोस्तों जब बुल मार्किट की शुरुआत हो रही होती है तो उस समय सारी चीजे बहुत ही ख़राब होती है कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा होता है, हर जगह बस निराशा ही निराशा नजर आती है लोग परेशान होते है, कम्पनिया लोस्स में चल रही होती है, हर समय बस यही सुनाई देता है की मानो सबकुछ ...

आने वाले समय में कैसी रह सकती है वैश्विक मार्किट

Image
दोस्तों वर्तमान समय में आप देख रहे होंगे की जब भी हमें अपनी या दूसरे देशों के मार्किट के बारे में बात करना हो तो हम अमेरिकी मार्किट को बहुत ही ज्यादा महत्व देते है और ये अमरीकी मार्किट की महत्वतता पिछले 10 या 12 सालो से चली आ रही है और आज किसी भी न्यूज़ को देख लो वो ज्यादातर अमेरिकी मार्किट की बात करेंगे और ऐसा दिखाएंगे जैसे की अमेरिका के बिना तो किसी देश का चल पाना संभव ही नहीं है। आज भी ज्यादातर लोग अपनी मार्किट को देखने से पहले डोव या नैसडैक को देखते है।  1.क्या इस तरह अमरीकी मार्किट को देखकर अपने मार्किट में बारे में किसी तरह की बात करना सही है? 2.क्या ऐसा नहीं हो सकता की हमारी मार्किट अब पूरी तरह से आत्मनिर्भर है उन्हें दुसरो को देखने की जरुरत नहीं ? 3.क्या ऐसा नहीं हो सकता की अमेरिकी मार्किट की जगह अब कोई ओर मार्किट ले सकता है? दोस्तों आपमें से ज्यादातर लोग कभी भी इस तरह के सवाल तक नहीं पहुंच पाते है हम बस वही सुनते है जो हमें बस न्यूज़ के माध्यम से बताया जाता है, मेरा ये कहना बिलकुल भी नहीं है की आप न्यूज़ न देखे, न्यूज़ देखे वो जरुरी है क्युकी वही से आपको जानकारी मिलेगी पर न्यू...

किस तरह की स्टॉक या सेक्टर में काम करना हमारे लिए फायदेमंद रह सकता है

Image
दोस्तों वैसे तो ये दुनिया बहुत ही गतिशील है जिसकी वजह से चीजे इतनी जल्दी - जल्दी बदल जाती है की इसमें किसी एक तरह की सेक्टर या स्टॉक को 5 साल के लिए रखना बहुत ही नुकसान दायक साबित हो सकता है।  आप देख सकते है कि पिछले कुछ सालो में कितना कुछ बदल गया है जो आज से 2 से 3 साल पहले चल रही थी आज उसकी कोई महत्व नहीं रह गयी है, जब कोरोना नहीं आयी थी तो हम ज्यादातर काम ऑफिस से करते और आज हम अपना काम घर से भी कर रहे है तो पहले जो हम अपने घर से ऑफिस जाते थे उसमे हम जिन चीजों का इस्तेमाल करते थे वो हमने इस्तेमाल करना काफी कम कर दिया जिसकी वजह से जो कंपनी उन चीजों को बनाती थी उनको अब पैसे मिलने बंद हो गए या कम हो गए इसलिए हम कभी भी किसी स्टॉक को लेकर ज्यादा लम्बे समय तक नहीं चल सकते हमें समय के साथ सेक्टर या स्टॉक को बदलने की जरुरत है।  आज आप देख रहे है की किस तरह गाड़िया जो है वो इलेक्ट्रिकल हो रही है तो जो पहले गाड़ी पेट्रोल या डीजल से चलती थी वो बंद हो जाएगी अर्थात जो कम्पनिया आज भी तेल वाली गाड़ी बना रहे है उनके स्टॉक नहीं चलेंगे उन्हें खुद को अपडेट करना होगा इसलिए आप ये देखे की कौन - कौन क...

भारत पर क्या असर पड़ेगा रूस - यूक्रेन युद्ध का

Image
दोस्तों जब इंसान की उत्पति हुई तो उन्होंने शुरुआत से ही धीरे धीरे कई सारी चीजों को सीखना और बनाना शुरू कर दिया, इन्होने एक समाज बनाई और फिर धीरे धीरे ये समाज कब अलग अलग देश बन गया ये पता ही नहीं चला।  वर्षो से इंसान के अंदर एक ऐसी चीजों चली आ रही है जिसे हम लालच और भय कहते है और यही दो ऐसी चीजे है जो अक्सर इंसान को इंसान से अलग करता है और कभी कभी ये भय और लालच इतना ज्यादा हो जाता है की यह एक बहुत बड़े युद्ध का रूप ले लेता है।  ठीक इसी तरह का कार्य इन दिनों चल रहा है जो की हम रूस और यूक्रेन के रूप में देख रहे है, वैसे ये युद्ध शुरू कैसे हुआ इनके बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है पर जहाँ तक हमें पता है की इस युद्ध के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार कोई है तो वो अमेरिका ही है क्युकी इन्होने ने ही अपनी राजनीती से यूक्रेन को भड़काया है और आज अमेरिका भी बहुत बड़ी मार झेल रहा है।  अब जब कोई चीजे शुरू होती है तो उनके बारे में ज्यादा कुछ कह पाना संभव नहीं होता है जैसे की जब रूस और यूक्रेन के बीच बहस चल रही थी तो किसी को ज्यादा कुछ नहीं पता था और किसी को भी नहीं पता था की बाते यहाँ तक बढ़ेगी त...

भारत के फुटवियर सेक्टर

Image
दोस्तों जिस तरह इंटरनेट की क्रांति आयी है उससे लोगो के अंदर खुद को विशेष दिखाने की होड़ सी मच गयी है और आपको तो पता ही होगा की कितने सारे लोग अब सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर अपना समय बिताने लगे है और हम कई सारे सेलिब्रिटी को बहुत ही ध्यान से देखते है जैसे की वो क्या कर रहे है, वो किस तरह का खाना खा रहे है या फिर वो क्या पहन रहे है।  अब हर कोई इंस्टाग्राम में चल रहे फैशन की दौर का हिस्सा बनाना चाहते है जिसके लिए स्वाभाविक सी बात है उन्हें अच्छा दिखना पड़ेगा और अच्छा दिखने के लिए उन्हें अच्छे कपडे और जूते इत्यादि लेने होंगे।  अगर आप कही भी किसी पार्टी में गए होंगे तो आपने एक बात नोटिस किए होंगे की लोग आपकी जूते पर कुछ ज्यादा ही ध्यान देते है, अगर आप नहीं किए है तो अब से जरूर करिएगा, खैर हम अपनी टॉपिक पर आते है।  दोस्तों पिछले कुछ दिनों की बात करे तो मार्किट में जो टेक्सटाइल सेक्टर है वो बहुत ही जबरदस्त परफॉर्म किये है और इस सेक्टर में निवेशकों ने काफी अच्छा पैसा बनाया है और हमें ऐसा लगता है  की आने समय में टेक्सटाइल सेक्टर और भी अच्छा परफॉर्म  कर सकता है और जब टेक...

तेल का खेल, मार्केट की सेल

दोस्तों अगर दुनिया में सबसे ज्यादा किसी चीज की बात हो तो उसमे तेल का नाम सबसे  पहले आता है और भारत में तेल बहुत ही खास जगह रखता है चाहे मीडिया में कोई बात छेरनी हो या फिर राजनीती करनी हो, इस तेल के बारे में बात न करना बहुत ही अधूरा अधूरा सा लगता है, तेल का नाम सुनते ही लोगो के कान खड़े हो जाते है ऐसा लगता है जैसे की तेल की कीमत से लोगो की धरकने जुड़ी हुई हो जब भी इसकी कीमत ऊपर या निचे होती है लोगो की धरकने भी ऊपर निचे होने लगती है।  वर्षो से देश में सरकार किसी की भी हो चाहे बीजेपी की या कांग्रेस की हर किसी ने इस तेल पर बहुत ही भाड़ी राजनीती की है और ये तेल एक ऐसा विषय रहा है जो सरकार को एक झटके में पलटने की क्षमता रखती है और ऐसा भी नहीं है की ये तेल की समस्या से सिर्फ भारत ही ग्रषित है बल्कि उन सारे देशो के एक ही हाल है जो तेल का आयात दूसरे देशो से करते है।  यहाँ तक की जो भी तेल उतपादक देश है उनका तो मनोबल सातवे आसमान पर है और इन देशो के पास मानो की एक ऐसा विशेष अधिकार मिल गया है जो की किसी भी देश की महंगाई को बढ़ा या घटा सकता है।  अब इन तेल की झंझटो से बचने के लिए कुछ द...

भारत के लॉजिस्टिक सेक्टर का हाल

Image
दोस्तों कितना अच्छा लगता है न जब आप कोई सामान ऑनलाइन आर्डर करे और वो सामान बहुत ही जल्दी आप के पास आ जाए।  आप ही की तरह हर किसी को चीजे बहुत ही जल्दी चाहिए होता है और अगर सामान उनके तक पहुंचने में देर होती है तो वो बहुत ही गुस्सा हो जाते है और कभी कभी तो वो अपना आर्डर भी रद्द कर देते है।  इन समस्या को हल करने के लिए हर कंपनी अपनी डिलीवरी सर्विस को बहुत ही तेज करना चाहती  है और भारत के सरकार ने इनपर काम करने की बात कही है पर आजतक उसका कोई खास प्रभाव मार्किट में अभी तक नहीं आया है। पर ऐसा नहीं है की सरकार का काम अभी रुका पड़ा है कार्य हो रही है लेकिन उनके सफल होने में बस कुछ दिन की देरी है।  दोस्तों अगर सामान को एक जगह से दूसरे जगह पहुँचाना हो तो हमें बहुत सारे माध्यम की आवश्यकता होती है। जैसे की सड़क , रेलवे लाइन, पोर्ट और हवाई अड्डा। इनदिनों सरकार ने सड़क बनाने, रेलवे लाइन को बिछाने में बहुत ही जबरदस्त कार्य किया है जिसकी वजह से हमने मार्किट में इंफ्रास्ट्रक्चर की कंपनियों में भी जबरदस्त तेजी देखे है पर आज भी जो खासकर लोजिस्टिक से जो जुड़े कंपनी है उसमे कोई बहुत बड़ी तेजी...

क्यों टेलीकॉम सेक्टर में नहीं आ पायी अभी तक कोई बड़ी तेजी ?

Image
दोस्तों जैसा की आप सब जानते ही है की पिछले दिनों भारत में 5G की शुरुआत हो चुकी है जो की हमारे देश के लिए बहुत ही गर्व की बात है।  हमारे देश में 5G की शुरुआत तो हो गयी पर इनकी सुविधा जिन कंपनियों को पहुंचाने की जिम्मेदारी थी उनके स्टॉक आज भी नहीं चले जबकि लोगो को लगता था की 5G आएगी तो टेलीकॉम सेक्टर में बहुत बड़ी चाल आएगी तो फिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से इस सेक्टर की हालत इतनी ख़राब हो गयी।  चलिए जानते है आखिर क्यों नहीं आ पायी टेलीकॉम सेक्टर में अभी तक तेजी। दोस्तों एक बात बता दूँ जो की मार्किट का ही कानून है "जब किसी स्टॉक या सेक्टर के बारे में लोग बहुत ही ज्यादा उम्मीद करने लगते है तो उस स्टॉक या सेक्टर की परफॉरमेंस ख़राब हो जाती है" इसी तरह का खेल टेलीकॉम में भी हुआ इसलिए मार्किट में 5G आने के बाद भी तेजी नहीं आ पायी। अब जिस तरह से मै लोगो की मानसिकता को समझ पा रहा हूँ उससे मुझे लगता है की लोगो का उम्मीद अब इस सेक्टर को लेकर जो भी थी वो टूट चुकी है और लोगो को लगने लगा है की टेलीकॉम सेक्टर का कुछ नहीं हो सकता पर अब मुझे लग रहा है कि यही सही वक्त है इस सेक्टर में एंट्री मारने क...

क्या आ सकती है फार्मा सेक्टर में फिर से तेजी ?

Image
दोस्तो फर्मा सेक्टर में तेजी आयेगी की नही आयेगी इसे समझने से पहले मै आपको थोड़ा पीछे लेकर जाना  चाहता हूँ।  बात है 2015 से पहले की जहाँ हर तरफ बस फार्मा सेक्टर की बात चल रही थी जिनसे पूछो वो बस फार्मा सेक्टर में ही निवेश करने को बोल रहा था क्युकी फार्मा 2009 से ही चला आ रहा था और लोगो की उम्मीद 2015 में अपने चरम सीमा पर थी और फिर फार्मा ने अपनी साइकिल बदल ली और 2015 से ही फार्मा की प्रदर्शन ख़राब होती गयी। इसके बाद फार्मा की जो करेक्शन थी वो 2020 तक चलनी थी और उसे काफी धीरे धीरे ऊपर की और जाना था क्युकी उन्हें अपनी टाइम की करेक्शन को भी पूरी करनी थी पर जैसे की आपको पता ही है की 2020 में कोरोना आ गयी थी जिसकी वजह से फार्मा में एक बहुत बड़ी चाल बहुत ही जल्दी से आने लगी जो की नहीं आनी थी पर कोरोना की वजह से उन्हें आना पड़ा फिर उसके कुछ महीने के बाद क्या हुआ? वो फिर से अपना समय वाली करेक्शन में आ गयी और जो की अभी तक चल रहा है।  अब मै जिस तरह फार्मा सेक्टर की चार्ट को देख पा रहा हूँ उनसे मुझे लगता है की उनकी समय वाली करेक्शन पूरा होने को है और फिर हम जल्द ही इसमें एक बड़ी तेजी देख ...

क्यों हो सकती है आईटी सेक्टर का हाल बेहाल ?

Image
दोस्तों बात है 2020 की जहाँ हर चीज काफी बढ़िया था और मार्किट भी अपने आप को पूरी तरह से तैयार कर ली थी एक बड़ी सी चाल के लिए पर उसी वक्त कोरोना आ गया और मार्किट काफी बुरी तरीके से  निचे की और गिर पड़ी जब मार्किट निचे गिरा तो हर एक सेक्टर निचे गिरा और फिर सरकार के द्वारा लॉक डाउन की घोसना हुई और सारे लोगो को घर से कार्य करने का निर्देश दिया गया इस दौरान मार्किट में कई सेक्टर का बुरा हाल हो गया पर दो ऐसे सेक्टर थे जिसके लिए ये कोरोना की घटना बहुत ही अच्छा साबित हुआ पहला फार्मा और दूसरा आईटी; ये दोनों सेक्टर ने लॉक डाउन के दौरान अच्छा रिटर्न दिया।  फिर धीरे धीरे वक्त बीतता गया और फार्मा सेक्टर की प्रदर्शन ख़राब हो गयी और ये सेक्टर आज भी अच्छे तरह से प्रदर्शन नहीं कर पा रही आज इसी तरह का हाल आईटी के साथ भी हो रहा है हर किसी को आज  भी लग रहा है की आईटी आगे अच्छा प्रदर्शन करेगी।  पर मेरा ये मानना है की इसकी प्रदर्शन अब ख़राब हो चुकी है और ये आने वाले 3 साल तक के लिए ख़राब ही रहने वाली है।  इनके ख़राब रहने के कई सारे कारण है जो की मुझे लग रहा है; 1, मार्किट हमेशा साइकिल में चल...