बुल मार्किट का चरित्र और लक्षण
दोस्तों कहते है की अगर किसी को ट्रेडिंग में सफल होना हो तो सबसे पहले उसे ट्रेंड को समझने की आवश्यकता है बिना ट्रेंड को समझे कोई भी ट्रेड करेगा तो उन्हें नुकसान होना तय है। अब ट्रेंड को समझने से पहले आपको मार्किट को समझना होगा, आपको ये समझना होगा की वर्तमान में मार्किट किस तरह की है वो बुल है या बेयर जब आप ये समझ लेते है तो फिर ट्रेंड को समझना आसान हो जाता है। मार्किट की बात करे तो वो दो होते है पहला बुल और दूसरा बेयर और इनदोनो मार्किट में तीन तरह के ट्रेंड हो सकते है, अपट्रेंड , डाउन ट्रेंड और साइडवेज। बुल मार्किट हो या बेयर मार्किट ये बहुत ही सालो तक चलता है. और इनके चलने की एक अलग ही पहचान या चरित्र होते है आप आसपास हो रहे चीजों के अनुसार बुल या बेयर मार्किट का पता लगा सकते है और आप फिर आसानी से ट्रेड कर सकते है। दोस्तों जब बुल मार्किट की शुरुआत हो रही होती है तो उस समय सारी चीजे बहुत ही ख़राब होती है कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा होता है, हर जगह बस निराशा ही निराशा नजर आती है लोग परेशान होते है, कम्पनिया लोस्स में चल रही होती है, हर समय बस यही सुनाई देता है की मानो सबकुछ ...