भारत के फुटवियर सेक्टर

दोस्तों जिस तरह इंटरनेट की क्रांति आयी है उससे लोगो के अंदर खुद को विशेष दिखाने की होड़ सी मच गयी है और आपको तो पता ही होगा की कितने सारे लोग अब सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर अपना समय बिताने लगे है और हम कई सारे सेलिब्रिटी को बहुत ही ध्यान से देखते है जैसे की वो क्या कर रहे है, वो किस तरह का खाना खा रहे है या फिर वो क्या पहन रहे है। 


अब हर कोई इंस्टाग्राम में चल रहे फैशन की दौर का हिस्सा बनाना चाहते है जिसके लिए स्वाभाविक सी बात है उन्हें अच्छा दिखना पड़ेगा और अच्छा दिखने के लिए उन्हें अच्छे कपडे और जूते इत्यादि लेने होंगे। 

अगर आप कही भी किसी पार्टी में गए होंगे तो आपने एक बात नोटिस किए होंगे की लोग आपकी जूते पर कुछ ज्यादा ही ध्यान देते है, अगर आप नहीं किए है तो अब से जरूर करिएगा, खैर हम अपनी टॉपिक पर आते है। 

दोस्तों पिछले कुछ दिनों की बात करे तो मार्किट में जो टेक्सटाइल सेक्टर है वो बहुत ही जबरदस्त परफॉर्म किये है और इस सेक्टर में निवेशकों ने काफी अच्छा पैसा बनाया है और हमें ऐसा लगता है  की आने समय में टेक्सटाइल सेक्टर और भी अच्छा परफॉर्म  कर सकता है और जब टेक्सटाइल चलेगी तो फुटवियर भी चलेंगे। 

अगर पिछले कुछ दिनों की बात करे तो फूटवेयर सेक्टर के दो बड़े स्टॉक को छोर बाकी सारे स्टॉक नहीं काफी अच्छा परफॉर्म किया है और मुझे तो बस ये एक शुरआत ही लग रही है और इस सेक्टर में हमें और भी भयंकर तेजी की उम्मीद है। 

वैसे तो मुझे फुटवियर सेक्टर के दो बड़े स्टॉक में तो कुछ खास तेजी की उम्मीद तो नहीं है पर इनदोनो को छोर बाकी के स्टॉक बहुत ही अच्छे लग रहे है। 

नोट :- हमने जो भी आपसे साझा किया है वो हमारी व्यक्तिगत विचार है मै गलत भी हो सकता हूँ इसलिए अपने जोखिम पर ही कोई निर्णय ले। 

Open you demat with Upstox

#जूता #चप्पल #टेक्सटाइल #फुटवियर #footwear #shoes

Comments

Popular posts from this blog

Navigating the Stock Market: Understanding the Implications of Extended Trading Hours

Exploring Stock Market Sectors: Identifying Opportunities for Growth and Profit

Risk Management in the stock market