Posts

Showing posts with the label ट्रेड

ट्रेड मैनेजमेंट:- स्टॉक कब, कहाँ , कितना ले और बेचे।

Image
दोस्तों वैसे तो किसी स्टॉक को खरीदना और बेचना बहुत ही आसान होता है पर उस स्टॉक को अपने पास लम्बे समय तक रखना और मैनेज करते रहना बहुत ही मुश्किल काम होता है, ट्रेडिंग के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है वो है ट्रेड को मैनेज करना तो आइये समझते है ट्रेड या स्टॉक को लेने के बाद उसे कबतक रखे, कितना रखे और कब बेचे अर्थात ट्रेड मैनेजमेंट कैसे करे।  दोस्तों ट्रेड मैनेजमेंट के लिए जो पहला सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है वो है ट्रेड का चुनाव करना, ट्रेड के चुनाव के लिए आपको फंडामेंटल या टेक्निकल समझ होनी चाहिए, हलाकि मै ट्रेड के चुनाव के लिए जिस टूल्स का इस्तेमाल करता हूँ वो है टेक्निकल एनालिसिस इसलिए मै यहाँ टेक्निकल के ऊपर ही बात करूँगा।  तो मै जिस तरह के टेक्निकल स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल स्टॉक का चुनाव करने के लिए करता हूँ वो है "महंगा खरीदो और महंगा बेचो" जिसके बारे में मैं पिछले ब्लॉग में बात कर चूका हूँ, आपसे गुजारिश है कृपया मेरे पिछले ब्लॉग को भी पढ़े।  पिछले ब्लॉग के लिए क्लिक करे।   अब आप समझ गए होंगे की मै किस तरह से स्टॉक को चुनता हूँ। (आप अन्य तरीके से भी स्टॉक चुन...

नए लोग शेयर मार्केट में शुरुआत कैसे करे ?

Image
आजकल हमें सोशल मीडिया के द्वारा बहुत सारे सवाल आये जिनमे यह सवाल बहुत बार पूछा गया।  दोस्तों पिछले कुछ महीनो या सालो की बात करें तो हमारे भारतीय शेयर बाजार में कई सारे नए लोग आये है जो की हमारे लिए बहुत ही अच्छी बात है, इस वजह से हमें अब विदेश के लोगो पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना पड़ेगा अब हमारी मार्केट भी आत्मनिर्भर मार्किट हो जाएगी। अब ऐसे में जरुरी है की हम इस मार्केट को अच्छे से सीखे और अपने देश की अर्थव्यवस्था में अपना हाथ बटाये।  दोस्तों वैसे तो इस मार्किट में शुरुआत करने के कई रास्ते है पर उनमे जो हमें सबसे बेहतर लगता है मै वो आपको बताता हूँ।  जैसा की आप मार्किट में आ रहे है तो इसके लिए आपके पास पैसे तो होने ही चाहिए पर साथ में ज्ञान भी होनी चाहिए और इस मार्किट में पैसे कमाने से ज्यादा जरुरी पैसे को बचाना और मार्किट में लम्बे समय तक बने रहना है जबतक आप मार्किट में कम से कम में 2 से 3 साल नहीं देते तबतक आप इसमें अच्छे से काम नहीं कर पाएंगे। इसलिए यहाँ कमाने से ज्यादा टिके रहना जरुरी है अर्थात लॉस को कण्ट्रोल में रखे और प्रॉफिट को बढ़ाते रहे।  अब आपके पास जो भी पैसे...