Posts

Showing posts with the label pharma sector

क्या आ सकती है फार्मा सेक्टर में फिर से तेजी ?

Image
दोस्तो फर्मा सेक्टर में तेजी आयेगी की नही आयेगी इसे समझने से पहले मै आपको थोड़ा पीछे लेकर जाना  चाहता हूँ।  बात है 2015 से पहले की जहाँ हर तरफ बस फार्मा सेक्टर की बात चल रही थी जिनसे पूछो वो बस फार्मा सेक्टर में ही निवेश करने को बोल रहा था क्युकी फार्मा 2009 से ही चला आ रहा था और लोगो की उम्मीद 2015 में अपने चरम सीमा पर थी और फिर फार्मा ने अपनी साइकिल बदल ली और 2015 से ही फार्मा की प्रदर्शन ख़राब होती गयी। इसके बाद फार्मा की जो करेक्शन थी वो 2020 तक चलनी थी और उसे काफी धीरे धीरे ऊपर की और जाना था क्युकी उन्हें अपनी टाइम की करेक्शन को भी पूरी करनी थी पर जैसे की आपको पता ही है की 2020 में कोरोना आ गयी थी जिसकी वजह से फार्मा में एक बहुत बड़ी चाल बहुत ही जल्दी से आने लगी जो की नहीं आनी थी पर कोरोना की वजह से उन्हें आना पड़ा फिर उसके कुछ महीने के बाद क्या हुआ? वो फिर से अपना समय वाली करेक्शन में आ गयी और जो की अभी तक चल रहा है।  अब मै जिस तरह फार्मा सेक्टर की चार्ट को देख पा रहा हूँ उनसे मुझे लगता है की उनकी समय वाली करेक्शन पूरा होने को है और फिर हम जल्द ही इसमें एक बड़ी तेजी देख ...