Posts

Showing posts with the label inflation

तेल का खेल, मार्केट की सेल

दोस्तों अगर दुनिया में सबसे ज्यादा किसी चीज की बात हो तो उसमे तेल का नाम सबसे  पहले आता है और भारत में तेल बहुत ही खास जगह रखता है चाहे मीडिया में कोई बात छेरनी हो या फिर राजनीती करनी हो, इस तेल के बारे में बात न करना बहुत ही अधूरा अधूरा सा लगता है, तेल का नाम सुनते ही लोगो के कान खड़े हो जाते है ऐसा लगता है जैसे की तेल की कीमत से लोगो की धरकने जुड़ी हुई हो जब भी इसकी कीमत ऊपर या निचे होती है लोगो की धरकने भी ऊपर निचे होने लगती है।  वर्षो से देश में सरकार किसी की भी हो चाहे बीजेपी की या कांग्रेस की हर किसी ने इस तेल पर बहुत ही भाड़ी राजनीती की है और ये तेल एक ऐसा विषय रहा है जो सरकार को एक झटके में पलटने की क्षमता रखती है और ऐसा भी नहीं है की ये तेल की समस्या से सिर्फ भारत ही ग्रषित है बल्कि उन सारे देशो के एक ही हाल है जो तेल का आयात दूसरे देशो से करते है।  यहाँ तक की जो भी तेल उतपादक देश है उनका तो मनोबल सातवे आसमान पर है और इन देशो के पास मानो की एक ऐसा विशेष अधिकार मिल गया है जो की किसी भी देश की महंगाई को बढ़ा या घटा सकता है।  अब इन तेल की झंझटो से बचने के लिए कुछ द...

क्या है रुपया/डॉलर का ड्रामा और ये कब तक चलेगा ?

Image
दोस्तों ज्यादातर समय हमें मीडिया के जरिए या फिर लोगो से ये बात सुनने को मिलती है की रूपया निचे गिर रहा है जिसकी वजह से भारत में मंदी आ जायेगी और हमारी जो मार्किट है वो गिर जाएगी पर ऐसा बोलना सही है क्या? आइये समझते है।  दोस्तों रुपया जो गिर रही है वो डॉलर की तुलना में गिर रही अर्थात डॉलर का भाव बढ़ने की वजह से रुपया निचे आ रही है तो क्या डॉलर के बढ़ने से भारत की अर्थव्यवस्था ख़राब हो जाएगी। बिलकुल भी नहीं  अब जैसा की आप जानते ही है की पिछले कई महीनो में अमेरिका में महंगाई बढ़ रही है और साथ ही साथ पूरी दुनिया में भी इसका असर देखने को मिला है जिसकी वजह से रुपया भी गिर गयी है पर ये एक तरह की बहुत ही कम समय के लिए रहने वाली समस्या है और भारत में महंगाई की बात करे तो यहाँ एक सामान्य महंगाई है जो कि जरुरी भी है और यहाँ पर तो बहुत लोग आज भी खरीदारी कर रहे, बाहर खाना खा रहे है तो फिर ये महंगाई है कहाँ ? दूसरी बात पहले जिस तरह से डॉलर को बहुत ही ज्यादा महत्व दिया जाता था अब डॉलर में वो दम नहीं रहा आज की बात करे तो कोई भी देश अब अमेरिका की बातो को ज्यादा महत्व नहीं दे रहे है और हर देश चाहता...

Stock Market

इन्वेस्टमेंट क्या है ? इन्वेस्टमेंट एक  ऐसी  प्रक्रिया है जिसमें आप अपने  पैसे को किसी ऐसे काम में लगाते है जिससे आपको लाभ हो. जैसे मान  लेते है अपने किसी चीज को 100 रूपये में ख़रीदे और आपने उसे 105 रूपये में बेच दिए जिससे आपको 5 रूपये का लाभ हुआ |  हमें इन्वेस्ट क्यों करना चाहिए |   हर एक कामयाब इंसान के पास विनिन्न तरह से  कमाने का  जरिया होता है | कामयाब इंसान जिसके पास कोई भी इनकम आती  है तो उसके खर्च करने के बाद जो भी पैसा बच जाता है वो उसे किसी ऐसे काम में लगाते है जिससे की आने वाले समय में उसका पैसा बढ़ जाये  |  अब अगर बात करे आम इंसान की तो वो अपना इनकम में से खर्च करने के बाद जो पैसा बच जाता है वो उसे बैंक में जमा करवा देते है जिससे उसे लगता है की उसका जमा किया हुआ पैसा  बैंक में सुरक्षित है और बैंक वाले उसे कुछ इंटरेस्ट भी दे रहे है मतलब उसका पैसा बढ़ रहा है पर वास्तव में ऐसा नहीं होता है ,आइये इसे एक उदारहरण से समझते है |  मान लेते है की राम नाम का कोई व्यक्ति है जिसके पास अपने खर्चे के बाद 10...