तेल का खेल, मार्केट की सेल
दोस्तों अगर दुनिया में सबसे ज्यादा किसी चीज की बात हो तो उसमे तेल का नाम सबसे पहले आता है और भारत में तेल बहुत ही खास जगह रखता है चाहे मीडिया में कोई बात छेरनी हो या फिर राजनीती करनी हो, इस तेल के बारे में बात न करना बहुत ही अधूरा अधूरा सा लगता है, तेल का नाम सुनते ही लोगो के कान खड़े हो जाते है ऐसा लगता है जैसे की तेल की कीमत से लोगो की धरकने जुड़ी हुई हो जब भी इसकी कीमत ऊपर या निचे होती है लोगो की धरकने भी ऊपर निचे होने लगती है। वर्षो से देश में सरकार किसी की भी हो चाहे बीजेपी की या कांग्रेस की हर किसी ने इस तेल पर बहुत ही भाड़ी राजनीती की है और ये तेल एक ऐसा विषय रहा है जो सरकार को एक झटके में पलटने की क्षमता रखती है और ऐसा भी नहीं है की ये तेल की समस्या से सिर्फ भारत ही ग्रषित है बल्कि उन सारे देशो के एक ही हाल है जो तेल का आयात दूसरे देशो से करते है। यहाँ तक की जो भी तेल उतपादक देश है उनका तो मनोबल सातवे आसमान पर है और इन देशो के पास मानो की एक ऐसा विशेष अधिकार मिल गया है जो की किसी भी देश की महंगाई को बढ़ा या घटा सकता है। अब इन तेल की झंझटो से बचने के लिए कुछ द...