किस तरह की स्टॉक या सेक्टर में काम करना हमारे लिए फायदेमंद रह सकता है
दोस्तों वैसे तो ये दुनिया बहुत ही गतिशील है जिसकी वजह से चीजे इतनी जल्दी - जल्दी बदल जाती है की इसमें किसी एक तरह की सेक्टर या स्टॉक को 5 साल के लिए रखना बहुत ही नुकसान दायक साबित हो सकता है। आप देख सकते है कि पिछले कुछ सालो में कितना कुछ बदल गया है जो आज से 2 से 3 साल पहले चल रही थी आज उसकी कोई महत्व नहीं रह गयी है, जब कोरोना नहीं आयी थी तो हम ज्यादातर काम ऑफिस से करते और आज हम अपना काम घर से भी कर रहे है तो पहले जो हम अपने घर से ऑफिस जाते थे उसमे हम जिन चीजों का इस्तेमाल करते थे वो हमने इस्तेमाल करना काफी कम कर दिया जिसकी वजह से जो कंपनी उन चीजों को बनाती थी उनको अब पैसे मिलने बंद हो गए या कम हो गए इसलिए हम कभी भी किसी स्टॉक को लेकर ज्यादा लम्बे समय तक नहीं चल सकते हमें समय के साथ सेक्टर या स्टॉक को बदलने की जरुरत है। आज आप देख रहे है की किस तरह गाड़िया जो है वो इलेक्ट्रिकल हो रही है तो जो पहले गाड़ी पेट्रोल या डीजल से चलती थी वो बंद हो जाएगी अर्थात जो कम्पनिया आज भी तेल वाली गाड़ी बना रहे है उनके स्टॉक नहीं चलेंगे उन्हें खुद को अपडेट करना होगा इसलिए आप ये देखे की कौन - कौन क...