Posts

Showing posts with the label आई इन एस विक्रांत

भारत के डिफेन्स सेक्टर का भविष्य

Image
दोस्तों किसी भी देश के डिफेन्स के तीन स्तम्भ होते है थल, जल और वायु और हर देश अपने देश की सुरक्षा को बेहतर बनाना चाहते है जिसके लिए वो डिफेन्स पर बहुत ही ज्यादा खर्च करते है।  भारत भी अपने डिफेन्स को मजबूत करने पर कार्य कर रहे पर इसमें सबसे बड़ी समस्या थी की हम ज्यादातर डिफेन्स की सामान दूसरे देश से आयात करते थे जिसमे हमारी जीडीपी का बड़ा पैसा दूसरे देशो को चले जाता था; पर हमारी जो वर्तमान सरकार है उसने स्वदेशी चीजों को बनाने में बहुत ही जोर दिए है। हम अब ज्यादातर सामान खुद ही बनाते है। हमें अब दूसरे देशो से ज्यादा आयात नहीं करना पड़ता है। जिसकी वजह से यहाँ के कंपनियों को फायदा होता है और लोगो को रोजगार भी मिलता है।  जैसा की हमने पिछले कुछ महीनो में देख भी लिया की किस तरह हमारी सरकार ने लड़ाकू विमान, राडार जैसे चीजे को अपने ही देश में बनाये है जिससे की यहाँ की कंपनियों को बहुत ही फायदा मिला है और इन कंपनियों के स्टॉक ने भी बहुत ही अच्छे रिटर्न्स दिए है। हमारी सरकार ने वायु सेना के क्षेत्र में तो काफी काम किये ही है और आगे भी करेंगे पर हमारे देश में डिफेन्स की जो दूसरी सबसे बड़ी स्त...