भारत के डिफेन्स सेक्टर का भविष्य
दोस्तों किसी भी देश के डिफेन्स के तीन स्तम्भ होते है थल, जल और वायु और हर देश अपने देश की सुरक्षा को बेहतर बनाना चाहते है जिसके लिए वो डिफेन्स पर बहुत ही ज्यादा खर्च करते है।
भारत भी अपने डिफेन्स को मजबूत करने पर कार्य कर रहे पर इसमें सबसे बड़ी समस्या थी की हम ज्यादातर डिफेन्स की सामान दूसरे देश से आयात करते थे जिसमे हमारी जीडीपी का बड़ा पैसा दूसरे देशो को चले जाता था; पर हमारी जो वर्तमान सरकार है उसने स्वदेशी चीजों को बनाने में बहुत ही जोर दिए है। हम अब ज्यादातर सामान खुद ही बनाते है। हमें अब दूसरे देशो से ज्यादा आयात नहीं करना पड़ता है। जिसकी वजह से यहाँ के कंपनियों को फायदा होता है और लोगो को रोजगार भी मिलता है।
जैसा की हमने पिछले कुछ महीनो में देख भी लिया की किस तरह हमारी सरकार ने लड़ाकू विमान, राडार जैसे चीजे को अपने ही देश में बनाये है जिससे की यहाँ की कंपनियों को बहुत ही फायदा मिला है और इन कंपनियों के स्टॉक ने भी बहुत ही अच्छे रिटर्न्स दिए है। हमारी सरकार ने वायु सेना के क्षेत्र में तो काफी काम किये ही है और आगे भी करेंगे पर हमारे देश में डिफेन्स की जो दूसरी सबसे बड़ी स्तम्भ जल सेना है उसमे कुछ खास कार्य अभी भी नहीं हो पाया है और हमें ऐसा लगता है की अब हमें आई इन एस विक्रांत जैसे और भी एयर क्राफ्ट बनाने की आवयश्कता है और शायद आने वाले समय में हमारी सरकार इन पर बहुत ही जोर शोर से कार्य करेंगे जिससे सबमरीन और जहाज बनाने वाली कंपनियों को जबरदस्त फायदा होगा और इन कंपनियों के स्टॉक में बहुत ही जबरदस्त तेजी देख पाएंगे।
भारत में जहाज बनाने वाली कंपनियों के नाम:-
#COCHIN SHIPYARD
#MAZAGON DOCK
#GARDEN REACH SHIPBUILDERS AND ENGINEERS LTD.
#KNOWLEDGE MARINE
डिफेन्स से जुड़े अन्य कंपनियों के नाम :-
#HINDUSTAN AERONAUTICS
#BHARAT DYNAMICS
#BHARAT ELECTRONICS
#SOLAR INDUSTRIES
#PREMIER EXPLOSIVES
नोट:- यह हमारी व्यक्तिगत भावना है और मै गलत हो सकता हूँ इसलिए कृपया अपने जोखिम पर ही कोई निर्णय ले, हमारे तरफ से किसी भी स्टॉक को खरीदने या बेचने की कोई भी सलाह नहीं दी गयी है।

Comments
Post a Comment