इंट्राडे ट्रेडिंग इतना मुश्किल क्यों, क्या हम कर सकते है ?
इंट्राडे ट्रेडिंग एक ऐसी ट्रेडिंग है जिसमे आप किसी स्टॉक को जिस दिन खरीदते है उसी दिन बेचते है। इसे करने के लिए आपको कम पैसे में ज्यादा स्टॉक मिल जाते है और शायद यही वजह है की ज्यादातर लोग इसे करना चाहते है। आजकल मै जो भी नए ट्रेडर को देखता हूँ उनका बस एक ही ख्वाहिश होती है की इंट्राडे ट्रेडिंग करू और जल्दी से अमीर बन जाऊ। दोस्तों ये मार्किट जितना सीधा दिखता है न असल में उतना है नहीं। इंट्राडे ट्रेडिंग किसी गाड़ी को 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाने जैसा है। दोस्तों जिस तरह कोई गाड़ी अगर धीरे से चलती है तो ड्राइवर को उस गाड़ी को कण्ट्रोल करना आसान होता है क्युकी अगर उनके आगे कोई भी दूसरी गाड़ी या चीजे आती है तो उनके पास सोचने और समझने के लिए काफी वक्त रहता है जिसकी वजह से वो बहुत ही अच्छा फैसला ले पाते है और किसी भी तरह के दुर्घटना से बच जाते है। अगर वही उसकी गाड़ी की स्पीड ज्यादा होगी तो उन्हें सोचने समझने के लिए काफी कम समय मिलेगी जिसकी वजह से जल्दबाजी में फैसले लेंगे और दुर्घटनाग्रस्त हो जाएंगे। इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग बहुत ही तेजी वाला खेल होता है यहाँ पर फैसले बहुत ही जल्द...