क्या है रुपया/डॉलर का ड्रामा और ये कब तक चलेगा ?
दोस्तों ज्यादातर समय हमें मीडिया के जरिए या फिर लोगो से ये बात सुनने को मिलती है की रूपया निचे गिर रहा है जिसकी वजह से भारत में मंदी आ जायेगी और हमारी जो मार्किट है वो गिर जाएगी पर ऐसा बोलना सही है क्या? आइये समझते है। दोस्तों रुपया जो गिर रही है वो डॉलर की तुलना में गिर रही अर्थात डॉलर का भाव बढ़ने की वजह से रुपया निचे आ रही है तो क्या डॉलर के बढ़ने से भारत की अर्थव्यवस्था ख़राब हो जाएगी। बिलकुल भी नहीं अब जैसा की आप जानते ही है की पिछले कई महीनो में अमेरिका में महंगाई बढ़ रही है और साथ ही साथ पूरी दुनिया में भी इसका असर देखने को मिला है जिसकी वजह से रुपया भी गिर गयी है पर ये एक तरह की बहुत ही कम समय के लिए रहने वाली समस्या है और भारत में महंगाई की बात करे तो यहाँ एक सामान्य महंगाई है जो कि जरुरी भी है और यहाँ पर तो बहुत लोग आज भी खरीदारी कर रहे, बाहर खाना खा रहे है तो फिर ये महंगाई है कहाँ ? दूसरी बात पहले जिस तरह से डॉलर को बहुत ही ज्यादा महत्व दिया जाता था अब डॉलर में वो दम नहीं रहा आज की बात करे तो कोई भी देश अब अमेरिका की बातो को ज्यादा महत्व नहीं दे रहे है और हर देश चाहता...