Posts

Showing posts with the label मूविंग एवरेज

पोर्टफोलियो कैसे बनाए ?

Image
दोस्तों जब मार्केट ऊपर जाती है तो कुछ स्टॉक काफी बेहतर प्रदर्शन करते है तो कुछ स्टॉक बहुत ही ख़राब; इसलिए मार्किट में अच्छे स्टॉक का चुनाव करना बहुत ही जरुरी हो जाता है इसलिए हमें सबसे ज्यादा जोड़ अपने पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने पर देना होगा क्युकी अगर हमारा पोर्टफोलियो बेहतर होगा तो मार्केट के चलने पर हमें बहुत ही भयंकर फायदा होगा।  दोस्तों हमें अपने पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक को रखना होगा जिससे की हमारा पोर्टफोलियो सुरक्षित रहे वो मार्केट के चलने पर ज्यादा चले और गिरने पर काफी कम गिरे।  तो अब सवाल आता है की एक बेहतर पोर्टफोलियो कैसे बनाए, आइये समझते है।  दोस्तों जब भी आप अपने घर में पड़े सामानो को देखेंगे तो पाएंगे की उन सामानो को कोई न कोई कंपनी बनाती है तो अब आप ये देखे की क्या वो कंपनी स्टॉक मार्केट पर उपलब्ध है अगर है तो आप उसके कुछ स्टॉक खरीद कर अपने पास रख ले, इसी तरह आप अपने चारो ओर देखे और समझे की कौन कौन सी चीजे है जिसका इस्तेमाल लोग ज्यादा करते है उन कंपनियों के स्टॉक खरीद कर अपने पास रख ले और ध्यान रहे की कभी भी 5 प्रतिशत से ज्यादा पैसे किसी एक स्टॉक में नहीं लगा...

मार्केट के इस फेज में किस तरह की स्ट्रेटेजी पर काम करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है ?

Image
दोस्तों जैसा की आप देख रहे है की निफ़्टी कई महीनो से बस एक ही रेंज में काम कर रही है और कुछ दिनों में ऊपर की तरफ भी आई थी और अब थोड़ा निचे भी गिर गयी है।  पर इन दिनों में निफ़्टी अपने आल टाइम हाई को तो नहीं तोड़ पायी पर मार्किट में कई सारे स्टॉक थे जो अपने आल टाइम हाई को तोड़ दी और आज भी वो ऊपर ही काम कर रही है।  तो आप यहाँ से समझ सकते है की इतनी परेशानियों के बावजूद भी वो स्टॉक ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है और आगे भी ये अच्छा ही रिटर्न देंगे क्युकी इन स्टॉक में ऐसी कोई न कोई बात जरूर है जिसकी वजह से आज ये इतने ऊपर है और मुझे  लगता है की पिछले दिन जो मार्किट में करेक्शन आयी है उसकी वजह से ये स्टॉक बहुत ही अच्छे भाव पर मौजूद है, हमें इनपर ही दाव लगाना चाहिए क्युकी इन स्टॉक को वही खरीद सकते है जिसमे बहुत बड़ी हिम्मत हो और मार्किट हमेसा हिम्मत वालो को पैसा देती है और डरपोक को बाहर करती है।  अर्थात हमें इस वक्त इन्ही स्ट्रेटेजी पर काम करने चाहिए और मै इस स्ट्रेटेजी को ''महंगा खरीदो महंगा बेचो" बोलता हूँ।  अब सवाल ये आता है की इसमें हम काम कैसे करे? तो इस स्ट्रैटेगी में हमे...