मार्केट के इस फेज में किस तरह की स्ट्रेटेजी पर काम करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है ?
दोस्तों जैसा की आप देख रहे है की निफ़्टी कई महीनो से बस एक ही रेंज में काम कर रही है और कुछ दिनों में ऊपर की तरफ भी आई थी और अब थोड़ा निचे भी गिर गयी है। पर इन दिनों में निफ़्टी अपने आल टाइम हाई को तो नहीं तोड़ पायी पर मार्किट में कई सारे स्टॉक थे जो अपने आल टाइम हाई को तोड़ दी और आज भी वो ऊपर ही काम कर रही है। तो आप यहाँ से समझ सकते है की इतनी परेशानियों के बावजूद भी वो स्टॉक ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है और आगे भी ये अच्छा ही रिटर्न देंगे क्युकी इन स्टॉक में ऐसी कोई न कोई बात जरूर है जिसकी वजह से आज ये इतने ऊपर है और मुझे लगता है की पिछले दिन जो मार्किट में करेक्शन आयी है उसकी वजह से ये स्टॉक बहुत ही अच्छे भाव पर मौजूद है, हमें इनपर ही दाव लगाना चाहिए क्युकी इन स्टॉक को वही खरीद सकते है जिसमे बहुत बड़ी हिम्मत हो और मार्किट हमेसा हिम्मत वालो को पैसा देती है और डरपोक को बाहर करती है। अर्थात हमें इस वक्त इन्ही स्ट्रेटेजी पर काम करने चाहिए और मै इस स्ट्रेटेजी को ''महंगा खरीदो महंगा बेचो" बोलता हूँ। अब सवाल ये आता है की इसमें हम काम कैसे करे? तो इस स्ट्रैटेगी में हमे...