Posts

Showing posts with the label मार्किट

भारत पर क्या असर पड़ेगा रूस - यूक्रेन युद्ध का

Image
दोस्तों जब इंसान की उत्पति हुई तो उन्होंने शुरुआत से ही धीरे धीरे कई सारी चीजों को सीखना और बनाना शुरू कर दिया, इन्होने एक समाज बनाई और फिर धीरे धीरे ये समाज कब अलग अलग देश बन गया ये पता ही नहीं चला।  वर्षो से इंसान के अंदर एक ऐसी चीजों चली आ रही है जिसे हम लालच और भय कहते है और यही दो ऐसी चीजे है जो अक्सर इंसान को इंसान से अलग करता है और कभी कभी ये भय और लालच इतना ज्यादा हो जाता है की यह एक बहुत बड़े युद्ध का रूप ले लेता है।  ठीक इसी तरह का कार्य इन दिनों चल रहा है जो की हम रूस और यूक्रेन के रूप में देख रहे है, वैसे ये युद्ध शुरू कैसे हुआ इनके बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है पर जहाँ तक हमें पता है की इस युद्ध के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार कोई है तो वो अमेरिका ही है क्युकी इन्होने ने ही अपनी राजनीती से यूक्रेन को भड़काया है और आज अमेरिका भी बहुत बड़ी मार झेल रहा है।  अब जब कोई चीजे शुरू होती है तो उनके बारे में ज्यादा कुछ कह पाना संभव नहीं होता है जैसे की जब रूस और यूक्रेन के बीच बहस चल रही थी तो किसी को ज्यादा कुछ नहीं पता था और किसी को भी नहीं पता था की बाते यहाँ तक बढ़ेगी त...

क्यों हो सकती है आईटी सेक्टर का हाल बेहाल ?

Image
दोस्तों बात है 2020 की जहाँ हर चीज काफी बढ़िया था और मार्किट भी अपने आप को पूरी तरह से तैयार कर ली थी एक बड़ी सी चाल के लिए पर उसी वक्त कोरोना आ गया और मार्किट काफी बुरी तरीके से  निचे की और गिर पड़ी जब मार्किट निचे गिरा तो हर एक सेक्टर निचे गिरा और फिर सरकार के द्वारा लॉक डाउन की घोसना हुई और सारे लोगो को घर से कार्य करने का निर्देश दिया गया इस दौरान मार्किट में कई सेक्टर का बुरा हाल हो गया पर दो ऐसे सेक्टर थे जिसके लिए ये कोरोना की घटना बहुत ही अच्छा साबित हुआ पहला फार्मा और दूसरा आईटी; ये दोनों सेक्टर ने लॉक डाउन के दौरान अच्छा रिटर्न दिया।  फिर धीरे धीरे वक्त बीतता गया और फार्मा सेक्टर की प्रदर्शन ख़राब हो गयी और ये सेक्टर आज भी अच्छे तरह से प्रदर्शन नहीं कर पा रही आज इसी तरह का हाल आईटी के साथ भी हो रहा है हर किसी को आज  भी लग रहा है की आईटी आगे अच्छा प्रदर्शन करेगी।  पर मेरा ये मानना है की इसकी प्रदर्शन अब ख़राब हो चुकी है और ये आने वाले 3 साल तक के लिए ख़राब ही रहने वाली है।  इनके ख़राब रहने के कई सारे कारण है जो की मुझे लग रहा है; 1, मार्किट हमेशा साइकिल में चल...