क्यों हो सकती है आईटी सेक्टर का हाल बेहाल ?

दोस्तों बात है 2020 की जहाँ हर चीज काफी बढ़िया था और मार्किट भी अपने आप को पूरी तरह से तैयार कर ली थी एक बड़ी सी चाल के लिए पर उसी वक्त कोरोना आ गया और मार्किट काफी बुरी तरीके से  निचे की और गिर पड़ी जब मार्किट निचे गिरा तो हर एक सेक्टर निचे गिरा और फिर सरकार के द्वारा लॉक डाउन की घोसना हुई और सारे लोगो को घर से कार्य करने का निर्देश दिया गया इस दौरान मार्किट में कई सेक्टर का बुरा हाल हो गया पर दो ऐसे सेक्टर थे जिसके लिए ये कोरोना की घटना बहुत ही अच्छा साबित हुआ पहला फार्मा और दूसरा आईटी; ये दोनों सेक्टर ने लॉक डाउन के दौरान अच्छा रिटर्न दिया। 

फिर धीरे धीरे वक्त बीतता गया और फार्मा सेक्टर की प्रदर्शन ख़राब हो गयी और ये सेक्टर आज भी अच्छे तरह से प्रदर्शन नहीं कर पा रही आज इसी तरह का हाल आईटी के साथ भी हो रहा है हर किसी को आज  भी लग रहा है की आईटी आगे अच्छा प्रदर्शन करेगी।  पर मेरा ये मानना है की इसकी प्रदर्शन अब ख़राब हो चुकी है और ये आने वाले 3 साल तक के लिए ख़राब ही रहने वाली है। 

इनके ख़राब रहने के कई सारे कारण है जो की मुझे लग रहा है;

1, मार्किट हमेशा साइकिल में चलती है अर्थात अगर कोई एक सेक्टर किसी एक समय में चल रहा है तो उनके सामने कोई दूसरा सेक्टर ख़राब चलेगा जैसे की जब फार्मा और आईटी चली थी तो बैंकिंग और एफएमसीजी ख़राब चल रही थी, अर्थात अब आईटी का साइकिल बदल चूका है अब ये आराम करेगी।

2. जिस तरह की महंगाई अमेरिका में बढ़ी है उनसे कोई ख़ास संकेत नहीं मिल रही है और अमेरिका की मार्किट भी आगे कई साल के लिए अच्छा नहीं चलेगी और जब नहीं चलेगी तो वहाँ से जो भी सुविधा की मांग आईटी से किया जाता था अब वो रुक जाएगी। 

3. आईटी एक ऐसा सेक्टर है जिसमे चाहे तो कुछ इंजीनियर मिलके एक बड़ा कंपनी बना सकते है और किसी भी दूसरे बड़े कंपनी को एक जबरदस्त टक्कर दे सकते है जिसकी वजह से किसी भी कंपनी को मुनाफा कमाना बहुत ही मुश्किल होगा क्युकी जब बहुत ज्यादा कंपनी मार्केट में आती है तो प्रतियोगिता बढ़ती है जिसकी वजह से मुनाफे पर बड़ा असर पड़ता है।  

दोस्तों ये तीन कारण है जो हमें आज नजर आ रहे है और जैसे जैसे वक्त बीतेगा और भी कई कारण हमारे सामने आते जायेंगे।

नोट:- यह हमारी व्यक्तिगत विचार है मै गलत हो सकता हूँ, हमारी और से किसी भी स्टॉक को खरीदने या बेचने की कोई सलाह नहीं दी गयी है। 

open your demat account with Upstox

#it #investing #trading #stockmarket #sector #मार्किट #आईटी  

#सेक्टर

Comments

Popular posts from this blog

Navigating the Stock Market: Understanding the Implications of Extended Trading Hours

Exploring Stock Market Sectors: Identifying Opportunities for Growth and Profit

Risk Management in the stock market