Posts

Showing posts with the label भारत

आने वाले समय में कैसी रह सकती है वैश्विक मार्किट

Image
दोस्तों वर्तमान समय में आप देख रहे होंगे की जब भी हमें अपनी या दूसरे देशों के मार्किट के बारे में बात करना हो तो हम अमेरिकी मार्किट को बहुत ही ज्यादा महत्व देते है और ये अमरीकी मार्किट की महत्वतता पिछले 10 या 12 सालो से चली आ रही है और आज किसी भी न्यूज़ को देख लो वो ज्यादातर अमेरिकी मार्किट की बात करेंगे और ऐसा दिखाएंगे जैसे की अमेरिका के बिना तो किसी देश का चल पाना संभव ही नहीं है। आज भी ज्यादातर लोग अपनी मार्किट को देखने से पहले डोव या नैसडैक को देखते है।  1.क्या इस तरह अमरीकी मार्किट को देखकर अपने मार्किट में बारे में किसी तरह की बात करना सही है? 2.क्या ऐसा नहीं हो सकता की हमारी मार्किट अब पूरी तरह से आत्मनिर्भर है उन्हें दुसरो को देखने की जरुरत नहीं ? 3.क्या ऐसा नहीं हो सकता की अमेरिकी मार्किट की जगह अब कोई ओर मार्किट ले सकता है? दोस्तों आपमें से ज्यादातर लोग कभी भी इस तरह के सवाल तक नहीं पहुंच पाते है हम बस वही सुनते है जो हमें बस न्यूज़ के माध्यम से बताया जाता है, मेरा ये कहना बिलकुल भी नहीं है की आप न्यूज़ न देखे, न्यूज़ देखे वो जरुरी है क्युकी वही से आपको जानकारी मिलेगी पर न्यू...