आने वाले समय में कैसी रह सकती है वैश्विक मार्किट
दोस्तों वर्तमान समय में आप देख रहे होंगे की जब भी हमें अपनी या दूसरे देशों के मार्किट के बारे में बात करना हो तो हम अमेरिकी मार्किट को बहुत ही ज्यादा महत्व देते है और ये अमरीकी मार्किट की महत्वतता पिछले 10 या 12 सालो से चली आ रही है और आज किसी भी न्यूज़ को देख लो वो ज्यादातर अमेरिकी मार्किट की बात करेंगे और ऐसा दिखाएंगे जैसे की अमेरिका के बिना तो किसी देश का चल पाना संभव ही नहीं है। आज भी ज्यादातर लोग अपनी मार्किट को देखने से पहले डोव या नैसडैक को देखते है। 1.क्या इस तरह अमरीकी मार्किट को देखकर अपने मार्किट में बारे में किसी तरह की बात करना सही है? 2.क्या ऐसा नहीं हो सकता की हमारी मार्किट अब पूरी तरह से आत्मनिर्भर है उन्हें दुसरो को देखने की जरुरत नहीं ? 3.क्या ऐसा नहीं हो सकता की अमेरिकी मार्किट की जगह अब कोई ओर मार्किट ले सकता है? दोस्तों आपमें से ज्यादातर लोग कभी भी इस तरह के सवाल तक नहीं पहुंच पाते है हम बस वही सुनते है जो हमें बस न्यूज़ के माध्यम से बताया जाता है, मेरा ये कहना बिलकुल भी नहीं है की आप न्यूज़ न देखे, न्यूज़ देखे वो जरुरी है क्युकी वही से आपको जानकारी मिलेगी पर न्यू...