आने वाले समय में कैसी रह सकती है वैश्विक मार्किट
दोस्तों वर्तमान समय में आप देख रहे होंगे की जब भी हमें अपनी या दूसरे देशों के मार्किट के बारे में बात करना हो तो हम अमेरिकी मार्किट को बहुत ही ज्यादा महत्व देते है और ये अमरीकी मार्किट की महत्वतता पिछले 10 या 12 सालो से चली आ रही है और आज किसी भी न्यूज़ को देख लो वो ज्यादातर अमेरिकी मार्किट की बात करेंगे और ऐसा दिखाएंगे जैसे की अमेरिका के बिना तो किसी देश का चल पाना संभव ही नहीं है। आज भी ज्यादातर लोग अपनी मार्किट को देखने से पहले डोव या नैसडैक को देखते है।
1.क्या इस तरह अमरीकी मार्किट को देखकर अपने मार्किट में बारे में किसी तरह की बात करना सही है?
2.क्या ऐसा नहीं हो सकता की हमारी मार्किट अब पूरी तरह से आत्मनिर्भर है उन्हें दुसरो को देखने की जरुरत नहीं ?
3.क्या ऐसा नहीं हो सकता की अमेरिकी मार्किट की जगह अब कोई ओर मार्किट ले सकता है?
दोस्तों आपमें से ज्यादातर लोग कभी भी इस तरह के सवाल तक नहीं पहुंच पाते है हम बस वही सुनते है जो हमें बस न्यूज़ के माध्यम से बताया जाता है, मेरा ये कहना बिलकुल भी नहीं है की आप न्यूज़ न देखे, न्यूज़ देखे वो जरुरी है क्युकी वही से आपको जानकारी मिलेगी पर न्यूज़ को शाश्वत सत्य मानकर उसपर कोई निर्णय न ले हमेसा वो सोचने की कोशिश करे जो हमें नहीं बताया गया है या फिर जो बताया गया है उसके आगे सोचने की कोशिस करे।
खैर हम अपनी बातो पर लौटते है।
दोस्तों मैंने जो तीन सवाल पूछे है अगर उनके जवाब ढूंढेंगे तो आपको कुछ न कुछ नया समझने को मिलेगा और आपको लगेगा की अब हालात बदल चुकी है और अब कुछ बहुत बड़ा बदलाव आनेवाला है।
अब मै जो आजतक समझ पाया हूँ वो आपसे साझा करता हूँ, हालाकि मै गलत भी हो सकता हूँ इसलिए इसे संभावनाओं के तौर पर ले इसकी होने की कोई गारंटी नहीं है।
अगर आज से पिछले कुछ महीनो की बात करे तो अमेरिकी मार्केट को छोड़कर दूसरे कई सारे मार्किट ने बहुत ही शानदारप प्रदर्शन किये है। जैसे की टर्कीये, ब्राज़ील, अर्जेंटीना और भारत इत्यादि।
तो अगर अमेरिकी मार्केट के हिसाब से ही दूसरे मार्केट को चलना होता तो ये देश आज इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं करती इसलिए अमरीकी मार्किट को देखकर अपनी मार्किट के बारे में अनुमान लगाना सही नहीं है।
और हमारी मार्किट पूरी तरह से तैयार है एक बहुत बड़ी विशाल सी तेजी के लिए हमें अमेरिका को देखने की जरुरत नहीं है अब भारत का समय शुरू हो चूका है।
अब चलते है तीसरे सवाल की तरफ क्या अमेरिका की जगह कोई और मार्किट से सकता है ? तो जवाब है बिलकुल पर अब सवाल है कौन तो इसमें ज्यादातर लोगो का जवाब होता है चीन पर मेरा मानना है की जापान अमेरिका की जगह ले सकता है, जापान आने वाले समय में अपनी धाक जमा सकता है।
दोस्तों अमेरिका की जो भी वैल्यू पूरी दुनिया के सामने थी वो अब कुछ ज्यादा नहीं रह गयी है इसलिए हमें इसे ज्यादा महत्व देने की आवश्यकता नहीं है, हमें अब जापान जैसे देशो को देखने की आवश्यकता है क्युकी वो अब एक अलग जगह रख पाएगा और हमारी मार्किट उन्हें देखकर अपने रास्तो में सुधार करेगी और आगे बढ़ेगी और भारत जैसे और भी इमर्जिंग मार्किट बहुत ही बेहतर कार्य करेगी और जैसे ही चीजे चलेगी कई सारे देश निकलते जाएंगे।
अब जो अमरीकी मार्किट है वो परफॉर्म नहीं करेगी उनका टाइम अब जा चूका है , हाँ हम थोड़ा बहुत उछाल देख पाएंगे पर वो आने वाले 10 या 12 साल के लिए अंडरपरफॉर्म ही करेगा।
अब कुल मिलाकर बात ये है की हमें अमेरिका को ज्यादा देखने की जरुरत नहीं है उनका समय जा चूका है अब हमें अपने मार्किट को देखना है और आने वाला समय भारत, जापान, ब्राज़ील जैसे देशो का है और जहा तक बात मार्किट में काम करने की तो मै आपसे यही कहना चाहूंगा की इंडेक्स जैसे की निफ़्टी को देखने की वजाय आप स्टॉक को देखे क्युकी हो सकता निफ़्टी कई महीनो तक एक ही जगह खड़ी रहे पर स्टॉक इतने दिनों में 2 से 3 गुना तक हो जाएगी।
#ग्लोबल #निफ़्टी #शेयर #बाजार #स्टॉक #मार्किट #इंडेक्स #सेंसेक्स #भारत #stock #bazar #nifty #trader #trading #invest #investment #investor #bazar

Comments
Post a Comment