Posts

Showing posts with the label नए लोग

नए लोग शेयर मार्केट में शुरुआत कैसे करे ?

Image
आजकल हमें सोशल मीडिया के द्वारा बहुत सारे सवाल आये जिनमे यह सवाल बहुत बार पूछा गया।  दोस्तों पिछले कुछ महीनो या सालो की बात करें तो हमारे भारतीय शेयर बाजार में कई सारे नए लोग आये है जो की हमारे लिए बहुत ही अच्छी बात है, इस वजह से हमें अब विदेश के लोगो पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना पड़ेगा अब हमारी मार्केट भी आत्मनिर्भर मार्किट हो जाएगी। अब ऐसे में जरुरी है की हम इस मार्केट को अच्छे से सीखे और अपने देश की अर्थव्यवस्था में अपना हाथ बटाये।  दोस्तों वैसे तो इस मार्किट में शुरुआत करने के कई रास्ते है पर उनमे जो हमें सबसे बेहतर लगता है मै वो आपको बताता हूँ।  जैसा की आप मार्किट में आ रहे है तो इसके लिए आपके पास पैसे तो होने ही चाहिए पर साथ में ज्ञान भी होनी चाहिए और इस मार्किट में पैसे कमाने से ज्यादा जरुरी पैसे को बचाना और मार्किट में लम्बे समय तक बने रहना है जबतक आप मार्किट में कम से कम में 2 से 3 साल नहीं देते तबतक आप इसमें अच्छे से काम नहीं कर पाएंगे। इसलिए यहाँ कमाने से ज्यादा टिके रहना जरुरी है अर्थात लॉस को कण्ट्रोल में रखे और प्रॉफिट को बढ़ाते रहे।  अब आपके पास जो भी पैसे...