नए लोग शेयर मार्केट में शुरुआत कैसे करे ?
आजकल हमें सोशल मीडिया के द्वारा बहुत सारे सवाल आये जिनमे यह सवाल बहुत बार पूछा गया।
दोस्तों पिछले कुछ महीनो या सालो की बात करें तो हमारे भारतीय शेयर बाजार में कई सारे नए लोग आये है जो की हमारे लिए बहुत ही अच्छी बात है, इस वजह से हमें अब विदेश के लोगो पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना पड़ेगा अब हमारी मार्केट भी आत्मनिर्भर मार्किट हो जाएगी। अब ऐसे में जरुरी है की हम इस मार्केट को अच्छे से सीखे और अपने देश की अर्थव्यवस्था में अपना हाथ बटाये।
दोस्तों वैसे तो इस मार्किट में शुरुआत करने के कई रास्ते है पर उनमे जो हमें सबसे बेहतर लगता है मै वो आपको बताता हूँ।
जैसा की आप मार्किट में आ रहे है तो इसके लिए आपके पास पैसे तो होने ही चाहिए पर साथ में ज्ञान भी होनी चाहिए और इस मार्किट में पैसे कमाने से ज्यादा जरुरी पैसे को बचाना और मार्किट में लम्बे समय तक बने रहना है जबतक आप मार्किट में कम से कम में 2 से 3 साल नहीं देते तबतक आप इसमें अच्छे से काम नहीं कर पाएंगे। इसलिए यहाँ कमाने से ज्यादा टिके रहना जरुरी है अर्थात लॉस को कण्ट्रोल में रखे और प्रॉफिट को बढ़ाते रहे।
अब आपके पास जो भी पैसे है उनका 80 प्रतिशत पैसे आप मार्किट के इंडेक्स फण्ड, म्यूच्यूअल फण्ड या फिर निफ़्टी इटीऍफ़ में लगाए और बाकि का 20 प्रतिशत आप अपने पास रखे जिससे आप छोटी मोटी ट्रेडिंग करेंगे। अब आप मार्किट को सीखते जाए जो भी बाते आपको किसी भी माध्यम जैसे यूट्यूब या ब्लॉग आदि से सुनने को मिलती है उसे सुने और उन 20 प्रतिशत पैसो को अपने ज्ञान के आधार पर स्टॉक में लगाए।
जैसे ही आप स्टॉक में पैसे लगाएंगे तो इससे आपको दो चीजे होगी फायदा या नुकसान। अगर आपको फायदा आये तो कभी भी ज्यादा जोश में आके अपने सारे पैसे न लगाए अब ये पता लगाए की आपको जो फायदा हुआ वो किस वजह से हुआ उन्हें दोबारा से कम पैसो के साथ दोहराये और फिर फायदा होते जाये तो इसे करते रहे।
अगर आपको नुकसान हो जाए तो फिर समझने की कोशिश करे की आपको नुकसान कहा पर हुआ आपने कौन सी गलती करी अपनी गलती को सुधारे और उसे दोबारा करने से बचे।
इसी तरह छोटी छोटी ट्रेडिंग करते जाये और सीखते जाए और ध्यान रखे कभी भी आपको 80 प्रतिशत वाले पैसे को स्टॉक में नहीं लगाना है और आपके पास जो भी नए पैसे आये उनका 80 प्रतिशत ईटीऍफ़, म्यूच्यूअल फण्ड या इंडेक्स फण्ड में ही लगाना है। अपने 20 प्रतिशत वाले पुरे पैसे को कभी भी किसी एक स्टॉक में नहीं लगाना है उन 20 प्रतिशत पैसे में से बहुत ही कम पैसे जैसे की 2 से 5 प्रतिशत पैसे को किसी एक स्टॉक में लगाना है। उन 20 प्रतिशत पैसे के साथ लम्बे समय तक टिके भी रहना है, कभी ऐसा न हो की पुरे 20 प्रतिशत पैसे को किसी एक स्टॉक में लगाए और वो स्टॉक पूरी तरह से डूब जाए इसलिए उन 20 प्रतिशत वाले पैसे को छोटे छोटे अनुपात में विभिन्न तरह के स्टॉक में लगाना है।
दोस्तों मार्केट में शुरुआत के साल बहुत ही बड़ा चुनौतीपूर्ण होता है इसलिए यहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा ज्ञान इकठ्ठा करने की आवश्यकता है इसलिए आपको सिर्फ ज्ञान पर जोर देना होगा आपकी ज्ञान जितना बढ़ती जाएगी उतना ही पैसे आती जाएगी। कभी भी रातोरात कड़ोडपति बनने की कोशिस न करे और जो लोग इस तरह का गारंटी रिटर्न देने की बात करे उनसे दूर रहे, हमेशा अपनी सूझ बुझ और समझ से काम करे। ज्यादा लालच में कभी नहीं आना है हमेशा समान बने रहना है, न लॉस से ज्यादा परेशान होना है और न प्रॉफिट पर ज्यादा खुश। मार्केट में पैसा उतना ही लाना है जितना की आप उनके खो जाने पर भी अफ़सोस न करो। कभी भी जरूररत वाले पैसे को इस मार्केट में नहीं लाना है।
दोस्तों जैसे ही आप इस तरह छोटे छोटे ट्रेड लेकर 2 से 3 साल तक काम करेंगे आप एक अच्छे ट्रेडर बन जाएंगे और जब आप अच्छे ट्रेडर बन जाएंगे तो फिर अपने 80 प्रतिशत पैसे को भी स्टॉक में लगाना शुरू कर सकते है।
हमारे सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए निचे के लिंक पर क्लिक करे।
#शेयर #मार्किट #मार्केट #ट्रेडिंग #स्टॉक #बाजार #पैसे #ट्रेड #निवेश #ट्रेडर #नए #नयेनिवेशक #share #stock #stockmarket #sharebazarhindi #sharemarket #newtrader #trader #investor #investment #investing #trading

Comments
Post a Comment