मार्केट के इस फेज में किस तरह की स्ट्रेटेजी पर काम करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है ?
दोस्तों जैसा की आप देख रहे है की निफ़्टी कई महीनो से बस एक ही रेंज में काम कर रही है और कुछ दिनों में ऊपर की तरफ भी आई थी और अब थोड़ा निचे भी गिर गयी है।
पर इन दिनों में निफ़्टी अपने आल टाइम हाई को तो नहीं तोड़ पायी पर मार्किट में कई सारे स्टॉक थे जो अपने आल टाइम हाई को तोड़ दी और आज भी वो ऊपर ही काम कर रही है।
तो आप यहाँ से समझ सकते है की इतनी परेशानियों के बावजूद भी वो स्टॉक ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है और आगे भी ये अच्छा ही रिटर्न देंगे क्युकी इन स्टॉक में ऐसी कोई न कोई बात जरूर है जिसकी वजह से आज ये इतने ऊपर है और मुझे लगता है की पिछले दिन जो मार्किट में करेक्शन आयी है उसकी वजह से ये स्टॉक बहुत ही अच्छे भाव पर मौजूद है, हमें इनपर ही दाव लगाना चाहिए क्युकी इन स्टॉक को वही खरीद सकते है जिसमे बहुत बड़ी हिम्मत हो और मार्किट हमेसा हिम्मत वालो को पैसा देती है और डरपोक को बाहर करती है।
अर्थात हमें इस वक्त इन्ही स्ट्रेटेजी पर काम करने चाहिए और मै इस स्ट्रेटेजी को
''महंगा खरीदो महंगा बेचो" बोलता हूँ।
अब सवाल ये आता है की इसमें हम काम कैसे करे?
तो इस स्ट्रैटेगी में हमें दो तरह के चीज काम आ सकती है पहला सपोर्ट और रेसिस्टेन्स और दूसरा मूविंग एवरेज
दोस्तों ज्यादार आल टाइम हाई वाले स्टॉक करेक्शन के समय वो पिछले रेसिस्टेन्स या फिर कहे अपने सपोर्ट के पास आता है तो ऐसे समय में आप उसे सपोर्ट के पास खरीद सकते है और सपोर्ट के निचे का स्टॉप लॉस लगाकर काम कर सकते है और जो दूसरी चीज है वो है मूविंग एवरेज
दोस्तों आल टाइम हाई वाले स्टॉक हो सकता है वो आपको सपोर्ट पर नहीं मिले पर वो आपको मूविंग एवरेज के पास जरूर मिलेगा इसलिए आप चाहे तो मूविंग एवरेज के ऊपर खरीद सकते है और मूविंग एवरेज के निचे का स्टॉप लॉस लगाकर उनमे काम कर सकते है।
नोट:- ये स्ट्रैटजी सिर्फ उनके लिए है जिन्हे मार्किट में कुछ साल हो चुके है इसलिए नए लोग इसपर काम नहीं करे और कृपा करके अपने रिस्क पर ही कोई निर्णय ले अगर ये स्ट्रेटेजी किसी भी वजह से आपके काम नहीं आती है तो इन्हे छोड़ दे।

Comments
Post a Comment