इंट्राडे ट्रेडिंग इतना मुश्किल क्यों, क्या हम कर सकते है ?
इंट्राडे ट्रेडिंग एक ऐसी ट्रेडिंग है जिसमे आप किसी स्टॉक को जिस दिन खरीदते है उसी दिन बेचते है। इसे करने के लिए आपको कम पैसे में ज्यादा स्टॉक मिल जाते है और शायद यही वजह है की ज्यादातर लोग इसे करना चाहते है।
आजकल मै जो भी नए ट्रेडर को देखता हूँ उनका बस एक ही ख्वाहिश होती है की इंट्राडे ट्रेडिंग करू और जल्दी से अमीर बन जाऊ। दोस्तों ये मार्किट जितना सीधा दिखता है न असल में उतना है नहीं। इंट्राडे ट्रेडिंग किसी गाड़ी को 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाने जैसा है। दोस्तों जिस तरह कोई गाड़ी अगर धीरे से चलती है तो ड्राइवर को उस गाड़ी को कण्ट्रोल करना आसान होता है क्युकी अगर उनके आगे कोई भी दूसरी गाड़ी या चीजे आती है तो उनके पास सोचने और समझने के लिए काफी वक्त रहता है जिसकी वजह से वो बहुत ही अच्छा फैसला ले पाते है और किसी भी तरह के दुर्घटना से बच जाते है। अगर वही उसकी गाड़ी की स्पीड ज्यादा होगी तो उन्हें सोचने समझने के लिए काफी कम समय मिलेगी जिसकी वजह से जल्दबाजी में फैसले लेंगे और दुर्घटनाग्रस्त हो जाएंगे। इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग बहुत ही तेजी वाला खेल होता है यहाँ पर फैसले बहुत ही जल्दी लेना होता है और जब फैसले जल्दबाजी में होगी तो गलतिया होने की संभावनाए बहुत ही ज्यादा होगी।
अब मेरी सलाह नए लोगो को यही है की इंट्राडे से दूर रहे और जो भी काम करना हो उसे डिलीवरी में करे और मार्किट को सिखने की कोशिश करे क्युकी इंट्राडे ट्रेडर बनने के लिए बहुत मेहनत और सालो का एक्सपीरियंस लगता है इसलिए मार्किट को सीखे इनमे टाइम दे फिर आप भी एकदिन इंट्राडे ट्रेडिंग कर पाएंगे।
जो लोग पुराने है वो इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करे ?
दोस्तों इंट्राडे ट्रेडिंग करने के पहले आपको कुछ तैयारियां पहले ही करनी है। आप जिस दिन ट्रेड करने जा रहे है उसके एकदिन पहले आप कुछ काम करे जैसे की अगर कल ट्रेड करना है तो आज के दिन ये देखे की मार्किट आज कहाँ पर बंद हुआ है पुरे दिन मार्केट ने किस तरफ कार्य किया है मतलब उसका ट्रेंड क्या रहा ऊपर या निचे अगर आज मार्केट ऊपर बंद हुआ है तो फिर ये देखे की कौन कौन सा स्टॉक आज ऊपर बंद हुआ है इसके लिए आप टॉप गैनेर के लिस्ट को भी देख सकते है। अब उन ऊपर वाले स्टॉक को अलग करले और फिर उसमे ये देखे की उनमे से कौन सा स्टॉक है जो पिछले 2 या 3 दिन से ऊपर ही बंद होते आये है अब उन स्टॉक को इंट्राडे के लिए अपने पास रख ले फिर थोड़ा बहुत बाहर के मार्केट को भी देख ले आप उसमे ये देखने की कोशिस करे की क्या बाहर की मार्किट भी ऊपर की तरफ चलने वाली है अगर हाँ तो फिर इंट्राडे को खुल कर करे अगर नहीं तो फिर थोड़ा सावधानी से या बहुत ही कम ट्रेड करे।
निष्कर्ष :- दोस्तों उम्मीद है अब आप इंट्राडे में भी पैसा बना पाएंगे, अगर न बना पाए तो कभी भी हताश न हो और बस इस काम को तात्कालिक छोर दे और वो करे जो आपको पैसे बना के देता हो, जबरदस्ती का इंट्राडे ट्रेडर बनने की कोशिस न करे क्युकी इस खेल में सिर्फ 5 प्रतिशत लोग ही सफल हो पाते है इसलिए उदास न होए मार्किट में वही करे जिससे पैसा बनता हो क्युकी हम या आप इस मार्केट में पैसा बनाने के लिए आये है न की अपने आप को ये दिखाने के लिए की हम एक इंट्राडे ट्रेडर है। धन्यवाद
आप और भी जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है।
#ट्रेडर #ट्रेडिंग #इंट्राडे #इंट्राडेट्रेडिंग #स्टॉक #शेयर #बाजार #फाइनेंसियल #मार्केट #intraday #trading #trade #intradaytrading #sharebazar

Comments
Post a Comment