भारत के लॉजिस्टिक सेक्टर का हाल
दोस्तों कितना अच्छा लगता है न जब आप कोई सामान ऑनलाइन आर्डर करे और वो सामान बहुत ही जल्दी आप के पास आ जाए।
आप ही की तरह हर किसी को चीजे बहुत ही जल्दी चाहिए होता है और अगर सामान उनके तक पहुंचने में देर होती है तो वो बहुत ही गुस्सा हो जाते है और कभी कभी तो वो अपना आर्डर भी रद्द कर देते है।
इन समस्या को हल करने के लिए हर कंपनी अपनी डिलीवरी सर्विस को बहुत ही तेज करना चाहती है और भारत के सरकार ने इनपर काम करने की बात कही है पर आजतक उसका कोई खास प्रभाव मार्किट में अभी तक नहीं आया है। पर ऐसा नहीं है की सरकार का काम अभी रुका पड़ा है कार्य हो रही है लेकिन उनके सफल होने में बस कुछ दिन की देरी है।
दोस्तों अगर सामान को एक जगह से दूसरे जगह पहुँचाना हो तो हमें बहुत सारे माध्यम की आवश्यकता होती है। जैसे की सड़क , रेलवे लाइन, पोर्ट और हवाई अड्डा।
इनदिनों सरकार ने सड़क बनाने, रेलवे लाइन को बिछाने में बहुत ही जबरदस्त कार्य किया है जिसकी वजह से हमने मार्किट में इंफ्रास्ट्रक्चर की कंपनियों में भी जबरदस्त तेजी देखे है पर आज भी जो खासकर लोजिस्टिक से जो जुड़े कंपनी है उसमे कोई बहुत बड़ी तेजी नहीं आ पायी है। हाँ कुछ ऐसे चुनिंदा स्टॉक है जो की बहुत अच्छा रिटर्न दिए है पर अभी बहुत सारे स्टॉक है जिसमे पूरी काबिलियत है अच्छा रिटर्न देने की पर वो रुके पड़े है।
पर मुझे आज ये लग रहा है की आने वाले दिनों में इन सेक्टर में भी बहुत बड़ी चाल आ सकती है, इसलिए आप इनमे थोड़ा बहुत निवेश करके चल सकते है और जैसे ही इनमे चाल आने लगेगी आप फिर और भी पैसा जोड़ सकते है और हमें जैसे ही इनमे बड़े चाल की आहट सुनाई देगी हम अपने सोशल मीडिया के माध्यम से आप तक इसके अपडेट पंहुचा देंगे।
हमारा ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल है।
ट्विटर Twitter @hiteshroygupta
इंस्टाग्राम Instagram @hiteshroygupta
लॉजिस्टिक सेक्टर से जुड़े कुछ स्टॉक के नाम :-
#ALLCARGO
#AEGISCHEM
#CONCOR
#VRLLOG
#MAHLOG
#DEEPINDS
#LANCER
#BLUEDART

Comments
Post a Comment