क्यों टेलीकॉम सेक्टर में नहीं आ पायी अभी तक कोई बड़ी तेजी ?
दोस्तों जैसा की आप सब जानते ही है की पिछले दिनों भारत में 5G की शुरुआत हो चुकी है जो की हमारे देश के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
हमारे देश में 5G की शुरुआत तो हो गयी पर इनकी सुविधा जिन कंपनियों को पहुंचाने की जिम्मेदारी थी उनके स्टॉक आज भी नहीं चले जबकि लोगो को लगता था की 5G आएगी तो टेलीकॉम सेक्टर में बहुत बड़ी चाल आएगी तो फिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से इस सेक्टर की हालत इतनी ख़राब हो गयी।
चलिए जानते है आखिर क्यों नहीं आ पायी टेलीकॉम सेक्टर में अभी तक तेजी।
दोस्तों एक बात बता दूँ जो की मार्किट का ही कानून है "जब किसी स्टॉक या सेक्टर के बारे में लोग बहुत ही ज्यादा उम्मीद करने लगते है तो उस स्टॉक या सेक्टर की परफॉरमेंस ख़राब हो जाती है" इसी तरह का खेल टेलीकॉम में भी हुआ इसलिए मार्किट में 5G आने के बाद भी तेजी नहीं आ पायी।
अब जिस तरह से मै लोगो की मानसिकता को समझ पा रहा हूँ उससे मुझे लगता है की लोगो का उम्मीद अब इस सेक्टर को लेकर जो भी थी वो टूट चुकी है और लोगो को लगने लगा है की टेलीकॉम सेक्टर का कुछ नहीं हो सकता पर अब मुझे लग रहा है कि यही सही वक्त है इस सेक्टर में एंट्री मारने का।
दोस्तों जिस तरह मै मार्किट को देख रहा हूँ उससे मुझे लगता है की मार्किट में 5G की सिम देने वाली कंपनी से पहले चाल उन स्टॉक में आएगी जो की इनके इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर काम कर रही है क्युकी पहले इन कंपनियों को ही मुनाफा आएगा फिर उसे बाद जिओ, एयरटेल, वोडाफोन जैसे कंपनियों का नम्बर आएगा।
इसलिए पहले आप एंटीना या टावर बनाने वाली कंपनी, माइक्रोवेव सर्किट, पावर एम्पलीफायर, केबल बनाने वाली कंपनियों पर ध्यान दे उसके बाद बाकि और स्टॉक पर ध्यान दे।
नोट:- यह हमारी व्यक्तिगत विचार है मै गलत भी हो सकता हूँ इसलिए अपने जोखिम पर ही कोई निर्णय ले, हमारी ओर से किसी भी स्टॉक को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं दी गयी है।
open your demat account with Upstox
#एयरटेल #जिओ #रिलायंस #वोडाफोन #telecome #5G

Comments
Post a Comment