ट्रेड मैनेजमेंट:- स्टॉक कब, कहाँ , कितना ले और बेचे।
दोस्तों वैसे तो किसी स्टॉक को खरीदना और बेचना बहुत ही आसान होता है पर उस स्टॉक को अपने पास लम्बे समय तक रखना और मैनेज करते रहना बहुत ही मुश्किल काम होता है, ट्रेडिंग के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है वो है ट्रेड को मैनेज करना तो आइये समझते है ट्रेड या स्टॉक को लेने के बाद उसे कबतक रखे, कितना रखे और कब बेचे अर्थात ट्रेड मैनेजमेंट कैसे करे। दोस्तों ट्रेड मैनेजमेंट के लिए जो पहला सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है वो है ट्रेड का चुनाव करना, ट्रेड के चुनाव के लिए आपको फंडामेंटल या टेक्निकल समझ होनी चाहिए, हलाकि मै ट्रेड के चुनाव के लिए जिस टूल्स का इस्तेमाल करता हूँ वो है टेक्निकल एनालिसिस इसलिए मै यहाँ टेक्निकल के ऊपर ही बात करूँगा। तो मै जिस तरह के टेक्निकल स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल स्टॉक का चुनाव करने के लिए करता हूँ वो है "महंगा खरीदो और महंगा बेचो" जिसके बारे में मैं पिछले ब्लॉग में बात कर चूका हूँ, आपसे गुजारिश है कृपया मेरे पिछले ब्लॉग को भी पढ़े। पिछले ब्लॉग के लिए क्लिक करे। अब आप समझ गए होंगे की मै किस तरह से स्टॉक को चुनता हूँ। (आप अन्य तरीके से भी स्टॉक चुन...