किस तरह की स्टॉक या सेक्टर में काम करना हमारे लिए फायदेमंद रह सकता है

दोस्तों वैसे तो ये दुनिया बहुत ही गतिशील है जिसकी वजह से चीजे इतनी जल्दी - जल्दी बदल जाती है की इसमें किसी एक तरह की सेक्टर या स्टॉक को 5 साल के लिए रखना बहुत ही नुकसान दायक साबित हो सकता है। 



आप देख सकते है कि पिछले कुछ सालो में कितना कुछ बदल गया है जो आज से 2 से 3 साल पहले चल रही थी आज उसकी कोई महत्व नहीं रह गयी है, जब कोरोना नहीं आयी थी तो हम ज्यादातर काम ऑफिस से करते और आज हम अपना काम घर से भी कर रहे है तो पहले जो हम अपने घर से ऑफिस जाते थे उसमे हम जिन चीजों का इस्तेमाल करते थे वो हमने इस्तेमाल करना काफी कम कर दिया जिसकी वजह से जो कंपनी उन चीजों को बनाती थी उनको अब पैसे मिलने बंद हो गए या कम हो गए इसलिए हम कभी भी किसी स्टॉक को लेकर ज्यादा लम्बे समय तक नहीं चल सकते हमें समय के साथ सेक्टर या स्टॉक को बदलने की जरुरत है। 

आज आप देख रहे है की किस तरह गाड़िया जो है वो इलेक्ट्रिकल हो रही है तो जो पहले गाड़ी पेट्रोल या डीजल से चलती थी वो बंद हो जाएगी अर्थात जो कम्पनिया आज भी तेल वाली गाड़ी बना रहे है उनके स्टॉक नहीं चलेंगे उन्हें खुद को अपडेट करना होगा इसलिए आप ये देखे की कौन - कौन कंपनी है जो इलेक्ट्रिकल गाड़ी बना रही है आप उसमे निवेश करे और हरेक 6 महीनो में उसे चेक करते रहे की वो समय के साथ खुद को अपडेट कर रहे है की नहीं वो जबतक अपडेट कर रहे है तब तक आप उनमे निवेशित रहे और अगर नहीं कर रहे तो उस स्टॉक से बाहर आ जाए। 

दोस्तों पिछले कुछ सालो में हमारे देश में कई नए - नए कंपनियों की शुरुआत हुई है जिसमे ज्यादातर लोग ऑनलाइन प्लेटफार्म बनाने पर कार्य कर रहे इसकी वजह से वर्तमान में जो काम कर रहे आईटी सेक्टर के कंपनी है उसको कुछ साल के लिए मुनाफे का आना कम हो जाएगा जिसकी वजह से आईटी स्टॉक रुक जाएगा पर साथ ही जो कंपनी फाइनेंस के क्षेत्र में काम कर रहे है उसका मुनाफा बढ़ जाएगा क्युकी भाड़ी मात्रा में इन कंपनियों को फाइनेंसियल सुविधा की जरुरत होगी। अर्थात आने वाले समय में ब्रोकिंग कंपनी, इंसोरेंस कंपनी, मर्चेंट बैंकर इत्यादि अच्छा परफॉर्म कर सकती है। 

वैसे तो हमने अपने पिछले कई ब्लॉग में विभिन्न तरह के सेक्टर की बात किया है आपको उन्हें भी पढ़ने की आवश्यकता है आप उन्हें पढ़ सकते है और उसके अनुसार अपना निवेश का फैसला ले सकते है। 

इस तरह के सेक्टर हमें अभी बहुत ही अच्छा लग रहे है। 

#ऑटो 

#इंफ्रास्ट्रक्चर 

#केमिकल 

#होटल 

#टेक्सटाइल 

#मेटल 

#फार्मा 

#लीकर 

#पावर या एनर्जी 

#सीमेंट 

#पेपर 

#लॉजिस्टिक 

#शुगर 

#फाइनेंसियल सर्विस 

#पैकेजिंग 


नोट:- दोस्तों मेरी ओर से जो भी बाते बताई गयी है भविष्य में उनकी होने की संभावना है, हमारी ओर से आपको किसी भी स्टॉक को खरीदने या बेचने की कोई सलाह नहीं दी गयी है, कृपया अपने जोखिम पर ही कोई निर्णय ले। 

आपको मेरे ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, आप हमें अपनी कोई समस्या या राय मेरे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है, हमें आपकी सहायता करने में बहुत ख़ुशी होगी। 


अपना डीमेट खाता खोले।

#स्टॉकमार्केट #स्टॉक #शेयर #बाजार #सेक्टर #मार्किट #मार्केट #फाइनेंस #sharebazar #stockmarekt #sector #indianmarket #nifty #sansex


Comments

  1. In this article, we’ve included the Best Mobile Trading Apps in India, along with their advantages, features, and price. You can test and compare them all to find the best on-line purchasing and selling app in India.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Navigating the Stock Market: Understanding the Implications of Extended Trading Hours

Exploring Stock Market Sectors: Identifying Opportunities for Growth and Profit

Risk Management in the stock market