क्या है रुपया/डॉलर का ड्रामा और ये कब तक चलेगा ?

दोस्तों ज्यादातर समय हमें मीडिया के जरिए या फिर लोगो से ये बात सुनने को मिलती है की रूपया निचे गिर रहा है जिसकी वजह से भारत में मंदी आ जायेगी और हमारी जो मार्किट है वो गिर जाएगी पर ऐसा बोलना सही है क्या? आइये समझते है। 

दोस्तों रुपया जो गिर रही है वो डॉलर की तुलना में गिर रही अर्थात डॉलर का भाव बढ़ने की वजह से रुपया निचे आ रही है तो क्या डॉलर के बढ़ने से भारत की अर्थव्यवस्था ख़राब हो जाएगी। बिलकुल भी नहीं 

अब जैसा की आप जानते ही है की पिछले कई महीनो में अमेरिका में महंगाई बढ़ रही है और साथ ही साथ पूरी दुनिया में भी इसका असर देखने को मिला है जिसकी वजह से रुपया भी गिर गयी है पर ये एक तरह की बहुत ही कम समय के लिए रहने वाली समस्या है और भारत में महंगाई की बात करे तो यहाँ एक सामान्य महंगाई है जो कि जरुरी भी है और यहाँ पर तो बहुत लोग आज भी खरीदारी कर रहे, बाहर खाना खा रहे है तो फिर ये महंगाई है कहाँ ?

दूसरी बात पहले जिस तरह से डॉलर को बहुत ही ज्यादा महत्व दिया जाता था अब डॉलर में वो दम नहीं रहा आज की बात करे तो कोई भी देश अब अमेरिका की बातो को ज्यादा महत्व नहीं दे रहे है और हर देश चाहता है की वो कोई भी व्यापार दूसरे देशो के साथ अपनी ही करेंसी में करें और भारत इस चीज में सबसे आगे है, भारत चाहता है की उनका भी रुपया पूरी दुनिया में चले और भारत कई देशो के साथ अपना व्यापार अपने करेंसी रुपया में कर भी रही है तो फिर डॉलर के बढ़ने से हमें क्या ही फरक पड़ने वाला है ज्यादा  से ज्यादा हो सकता है की हमें अमेरिका से व्यापार करने की लिए डॉलर की जरुरत पड़े पर हमें दूसरे देशो में व्यापार के लिए डॉलर पर निर्भरता की कोई ज्यादा आवयश्यकता है ही नहीं।  

अर्थात ये जो डॉलर/रुपया का ड्रामा चल रहा है इससे मार्केट को कोई खास फर्क नहीं पड़ता और ये ड्रामा ज्यादा दिन तक चलने वाला भी नहीं है और आनेवाले समय में अमेरिका के लिए सबसे बड़ी चुनौती डॉलर को पुरे दुनिया में बनाए रखना है क्युकी इस डॉलर से सारा देश परेशान है। 

#rupees #dollar #us #india #currency #forex #stockmarket

Open your demat with Upstox


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Navigating the Stock Market: Understanding the Implications of Extended Trading Hours

Exploring Stock Market Sectors: Identifying Opportunities for Growth and Profit

Risk Management in the stock market