Stock Market
इन्वेस्टमेंट क्या है ?
इन्वेस्टमेंट एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप अपने पैसे को किसी ऐसे काम में लगाते है जिससे आपको लाभ हो. जैसे मान लेते है अपने किसी चीज को 100 रूपये में ख़रीदे और आपने उसे 105 रूपये में बेच दिए जिससे आपको 5 रूपये का लाभ हुआ |
हमें इन्वेस्ट क्यों करना चाहिए |
हर एक कामयाब इंसान के पास विनिन्न तरह से कमाने का जरिया होता है |
कामयाब इंसान जिसके पास कोई भी इनकम आती है तो उसके खर्च करने के बाद जो भी पैसा बच जाता है वो उसे किसी ऐसे काम में लगाते है जिससे की आने वाले समय में उसका पैसा बढ़ जाये |
अब अगर बात करे आम इंसान की तो वो अपना इनकम में से खर्च करने के बाद जो पैसा बच जाता है वो उसे बैंक में जमा करवा देते है जिससे उसे लगता है की उसका जमा किया हुआ पैसा बैंक में सुरक्षित है और बैंक वाले उसे कुछ इंटरेस्ट भी दे रहे है मतलब उसका पैसा बढ़ रहा है पर वास्तव में ऐसा नहीं होता है ,आइये इसे एक उदारहरण से समझते है |
मान लेते है की राम नाम का कोई व्यक्ति है जिसके पास अपने खर्चे के बाद 100 रुपया बच जाता है और वो उसे बैंक में जमा करवा देता है और एक साल के बाद उसके 100 रूपये बैंक के इंटरेस्ट रेट अगर 5 %है तो उसे 105 रूपये मिलेंगे,पर महंगाई भी तो बढ़ेगी अगर पिछले कुछ साल का महगाई दर देखा जाये तो वो लगभग 7 %है अर्थात 100 रूपये की वैल्यू रह जाएगी 97 .65 रूपये मतलब 2 .35 रूपये का लोस
हमने यहाँ देखा की राम को 5% की इंटरेस्ट मिलने के बावजूद भी उसे 2 .35 रूपये का लोस हुआ |
अतः हमें इन्वेस्टमेंट करना चाहिए |
हम इन्वेस्टमेंट कहाँ करें ?
इन्वेस्टमेंट करने के बहुत सारे तरीके है जैसे की
आप किसी तरह का जमीन खरीद के अपने पास रख सकते है और भविस्य में इसके दाम बढ़ने पर इसे बेच सकते है |
आप सोना खरीद के अपने पास रख सकते है या फिर किसी तरह का घर बनाकर उसे किराये पर लगा सकते है
पर यहाँ पर बात ये आती है की इनसब के लिए समय बहुत लगेगा और हर किसी के पास इतना पैसा नहीं होता है की ये सब कर पाए, तो इसके लिए सीधा रास्ता है स्टॉक मार्किट से जुड़ने का जिसमे आप कुछ पैसे लगा कर अच्छे पैसे ऊगा सकते है |
अब आइये समझते है की स्टॉक मार्किट क्या होता है |
हम इन्वेस्टमेंट कहाँ करें ?
इन्वेस्टमेंट करने के बहुत सारे तरीके है जैसे की
आप किसी तरह का जमीन खरीद के अपने पास रख सकते है और भविस्य में इसके दाम बढ़ने पर इसे बेच सकते है |
आप सोना खरीद के अपने पास रख सकते है या फिर किसी तरह का घर बनाकर उसे किराये पर लगा सकते है
पर यहाँ पर बात ये आती है की इनसब के लिए समय बहुत लगेगा और हर किसी के पास इतना पैसा नहीं होता है की ये सब कर पाए, तो इसके लिए सीधा रास्ता है स्टॉक मार्किट से जुड़ने का जिसमे आप कुछ पैसे लगा कर अच्छे पैसे ऊगा सकते है |
अब आइये समझते है की स्टॉक मार्किट क्या होता है |
best article for investment
ReplyDeletethank you for your appreciation
Delete