Posts

Showing posts from May, 2020

Stock Market

स्टॉक मार्किट क्या होता है | स्टॉक मार्किट को समझने से पहले हम फाइनेंसियल मार्किट को समझते है | फाइनेंसियल मार्किट बिलकुल एक मार्किट की तरह होता है, जिस तरह आप मार्किट में किसी सामान को खरीदते या बेचते है उसी तरह यहाँ भी पैसे से किसी चीज को खरीदते या बेचते है फाइनेंसियल मार्किट के मुख्यत: तीन भाग होते है 1.कमोडिटी मार्किट 2 .करेंसी मार्किट 3. स्टॉक मार्किट 1.कमोडिटी मार्किट :- इस मार्किट में विभिन्न तरह के भौतिक चीजों जैसे :- ताम्बा, सोना , जस्ता , टीन , दूध , इत्याति की खरीद विक्री होती है | 2. करेन्सी मार्किट :- इस मार्किट में विभिन्न देशो की मुद्रा की खरीद बिक्री होती है, जैसे:- रुपया, डॉलर इत्यादि | 3. स्टॉक मार्किट :- इस तरह के मार्किट में किसी कमपनी के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते है | आइये इसे और भी बेहतर तरीके से समझते है | जब कोई कंपनी की कोई उत्पाद अच्छे तरीके से बिक रही होती है या यूँ कहे, अगर कोई कंपनी अच्छे तरीके से चल रही होती है तो वो चाहती है की उसका कमपनी और भी आगे बढ़े और इसे आगे बढ़ाने के लिए उसे पैसे की जरुरत होती है , तो वो इसके लिए तीन जगह जा सकती ह...