Posts

Showing posts from June, 2019

Stock Market

इन्वेस्टमेंट क्या है ? इन्वेस्टमेंट एक  ऐसी  प्रक्रिया है जिसमें आप अपने  पैसे को किसी ऐसे काम में लगाते है जिससे आपको लाभ हो. जैसे मान  लेते है अपने किसी चीज को 100 रूपये में ख़रीदे और आपने उसे 105 रूपये में बेच दिए जिससे आपको 5 रूपये का लाभ हुआ |  हमें इन्वेस्ट क्यों करना चाहिए |   हर एक कामयाब इंसान के पास विनिन्न तरह से  कमाने का  जरिया होता है | कामयाब इंसान जिसके पास कोई भी इनकम आती  है तो उसके खर्च करने के बाद जो भी पैसा बच जाता है वो उसे किसी ऐसे काम में लगाते है जिससे की आने वाले समय में उसका पैसा बढ़ जाये  |  अब अगर बात करे आम इंसान की तो वो अपना इनकम में से खर्च करने के बाद जो पैसा बच जाता है वो उसे बैंक में जमा करवा देते है जिससे उसे लगता है की उसका जमा किया हुआ पैसा  बैंक में सुरक्षित है और बैंक वाले उसे कुछ इंटरेस्ट भी दे रहे है मतलब उसका पैसा बढ़ रहा है पर वास्तव में ऐसा नहीं होता है ,आइये इसे एक उदारहरण से समझते है |  मान लेते है की राम नाम का कोई व्यक्ति है जिसके पास अपने खर्चे के बाद 10...